Daesh NewsDarshAd

INDIA गठबंधन ने लोकसभा में उपाध्यक्ष पद पर किया दावा, नहीं तो..

News Image

DESK- केंद्र में तीसरी बार लगातार मोदी की सरकार बन गई है और सरकार ने शपथ लेने के बाद कामकाज भी संभाल लिया है वही विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी इस बार कर रही है क्योंकि पहले की अपेक्षा विपक्षी दलों के सांसदों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जबकि सत्ताधारी भाजपा और एनडीए के सीटों की संख्या में कमी आई है. सब बहुमत नहीं मिला है और वह सहयोगी दलों के सहारे सरकार चल रही है.

इस बार विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की ओर से लोकसभा के उपसभापति पद की मांग की गई है. अगर 'इंडिया' को डिप्टी स्पीकर की पोस्ट नहीं मिली तो वे लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा सत्ताधारी दल के उम्मीदवार का विरोध कर सकती है.

 मालूम हो कि 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है जो 3 जुलाई को समाप्त होगा. इस दौरान अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी. 17वीं लोकसभा में भाजपा के ओम बिरला अध्यक्ष थे, जबकि उपसभापति का पद खाली था, लेकिन 18 वीं लोकसभा के दौरान विपक्षी दल उपसभापति का पद पुरानी परंपरा के अनुसार चाहता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image