Join Us On WhatsApp
BISTRO57

"INDIA "की रैली में मंच पर गोविंदा का गाना गुनगुनाने लगे तेजस्वी यादव

INDIA Bloc Mega Rally

दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी एकता का जमावड़ा देखा गया .जहां तमाम इंडिया गठबंधन के नेता एक मंच पर एकजुट होकर विपक्ष में बैठी केंद्र की सरकार और पीएम मोदी पर जम कर हमलावर होते दिखाई दिए. इस मौके पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव भी खुल कर पीएम मोदी पर तंज कसते दिखे.उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए एक्टर गोविंदा के फिल्म का गाना गाते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला.


बता दे की नेता प्रतिपक्ष भरे मंच से गुनगुनाने लगे  "तुम तो धोखेबाज हो,वादा कर के भूल जाते हो"वही उन्होंने आगे गाया "रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे.. रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे..जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे" वही गाते वक़्त तेजश्वी यादव ने पीएम मोदी को धोखेबाज भी कह दिया है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp