Desk- जम्मू कश्मीर और हरियाणा में वोटो की गिनती चल रही है और अभी तक के रुझानों के अनुसार दोनों राज्यों में कांग्रेस और उनका गठबंधन सरकार बनाने की ओर अग्रसर है.
हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत के साथ ही दो तिहाई बहुमत मिलने की संभावना दिख रही है.90 सीटों के रुझान में कांग्रेस 60 सीट के लगभग जीते हुए दिख रही है वहीं भाजपा 20 के आसपास ही बढ़त बनाए हुए हैं.
वहीं जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच रहा है.गठबंधन 44 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है वहीं पीडीपी भी 5 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 29 सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी ने पहले ही बीजेपी को रोकने के लिए नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को समर्थन देने की बात कही है. ऐसे में जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की सरकार बन सकती है.