पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बीच आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. 4 दिन के हो चुके खेलों में भारत की झोली में कुल 7 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 1 गोल्ड 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत ने इससे पहले टोक्यो हुए पैरालंपिक में कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे. जाहिर है, इस बार भारतीय एथलीट्स पेरिस में उस नंबर और बड़ा बनाना चाहेंगे. इसी क्रम में अनुमान लगाया जा रहा कि, आज 5वें दिन भारत की झोली में करीब 10 मेडल आ सकते हैं.
आज के दिन भारत को पैरा बैडमिंटन, पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग और पैरा आर्चरी में मेडल मिल सकते हैं. तमाम एथलीट्स मेडल मैच/फाइनल मैच खेलेंगे, जबकि कई खिलाड़ी मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने की तरफ देंखेंगे. बता दें कि, बीते रविवार यानि कि 1 सितंबर को भारत की मेडल संख्या बढ़कर 7 हुई थी. इधर, भारत के हिस्से में 7वां मेडल आया था. निषाद कुमार ने कमाल कर दिया. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. हालांकि, वे गोल्ड जीतने से चूक गए. निषाद ने मेंस हाई जम्प में यह मेडल जीता है. उन्होंने टोक्यो में भी सिल्वर अपने नाम किया था.
वहीं, भारत की प्रीति पाल ने दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता. प्रीति ने100 मीटर की रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही 200 मीटर टी35 रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सुहास एलवाई ने SL4 कैटेगरी फाइनल में अपने हमवतन सुकांत कदम को 21-17 21-12 से हराया. इस तरह सुहास एलवाई ने लगातार दूसरे पैरालिंपिक फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. इस वक्त सुहास एलवाई कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही खेल की दुनिया में देश का परचम लहरा रहे हैं.