पेरिस पैरालंपिक में लगातार भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में भारत के लिए सातवां दिन अच्छा गुजरा. सातवें दिन भारत के खाते में कुल 4 मेडल आए, जिसमें 2 गोल्ड और 2 सिल्वर शामिल रहे. इन चार मेडल के साथ भारत के खाते में कुल 24 मेडल शामिल हो गए. मेंस क्लब थ्रो एफ51 में भारतीय एथलीट्स धर्मबीर और प्रणव सूरमा ने क्रमश: गोल्ड और सिल्वर जीता.
इसके अलावा आर्चरी के मेंस रिकर्व में हरविंदर सिंह ने गोल्ड और मेंस शॉटपुट एफ46 सचिन सरजेराव खिलारी ने सिल्वर पर कब्जा किया. सभी पैरा एथलीट्स को पीएम मोदी ने बधाई दी. सातवें दिन भारत को पहला मेडल सचिन सरजेराव खिलारी ने दिलाया, जिन्होंने मेंस शॉटपुट एफ46 के इवेंट में सिल्वर जीता. सचिन सरजेराव खिलारी के लिए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "पैरालिंपिक 2024 में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए सचिन खिलारी को बधाई! ताकत और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन में, उन्होंने मेंस शॉटपुट F46 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. भारत को उन पर गर्व है."
फिर भारत को दिन का दूसरा मेडल हरविंदर सिंह ने दिलाया, जो गोल्ड था. आर्चरी के मेंस रिकर्व में गोल्ड जीतने वाले हरविंदर सिंह के लिए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "पैरा आर्चरी में बहुत खास गोल्ड! पैरालिंपिक 2024 में मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन में गोल्ड मेडल के लिए हरविंदर सिंह को बधाई! उनकी सटीकता, फोकस और अटूट भावना शानदार है. उनकी इस उपलब्धि से भारत बेहद खुश है."
फिर पीएम मोदी ने मेंस क्लब थ्रो एफ51 के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले धर्मबीर के बारे में एक्स पर लिखा, "असाधारण धर्मबीर ने पैरालिंपिक 2024 में मेंस क्लब थ्रो F51 इवेंट में भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड जीतकर इतिहास रचा! यह अविश्वसनीय उपलब्धि उनकी अजेय भावना के कारण है. भारत इस उपलब्धि से बेहद खुश है." वहीं, फिर इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा के बारे में पीएम मोदी ने लिखा, "पैरालिंपिक 2024 में मेंस क्लब थ्रो F51 में सिल्वर जीतने के लिए प्रणव सूरमा को बधाई! उनकी सफलता अनगिनत युवाओं को मोटीवेट करेगी. उनकी दृढ़ता सराहनीय है."