Sports Desk-2024 के T-20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता क्या फाइनल में इंडिया पहुंच गया है अब उसकी ख़िताबी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी.
दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 172 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की शुरुआती खराब रही और अभी टीम 50 रन के भीतर ही आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं बना पाए. इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए.
इस जीत के साथ ही भारत ने 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी हार का हिसाब भी चुकता कर दिया है. 2 साल पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था.