Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'रोजगार के मोर्चे पर भारत फेल', अमेरिका में राहुल गांधी के कथन पर चिराग पासवान ने दी नसीहत

'India failed on the employment front', Chirag Paswan gave a

अमेरिका में राहुल गांधी ने चीन की 'तारीफ' की है. इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार के मोर्चे पर भारत फेल हो रहा है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर उनको अपने देश में सारी बुराइयां दिखती हैं और दूसरे देशों में उन्हें लगता है कि सब बहुत अच्छा चल रहा है. चिराग ने कहा इस तरीके से विदेश में जाकर आपको (राहुल गांधी) कोई भी ऐतराज करने का अधिकार नहीं है. आप भारत में  एलओपी भी हैं. आप सरकार के समक्ष भी अपना सुझाव रख सकते हैं. अपनी चिताओं भी रख सकते हैं, लेकिन इस तरीके से दूसरे देश में जाकर भारत की बुराई करना कहीं से भी उचित नहीं है.  

चिराग पासवान ने कहा कि विदेश में जाकर जिस तरीके से भारत की बुराई करने की आदत राहुल गांधी की बन गई है, यह कहीं ना कहीं गलत राजनीतिक परंपरा की शुरुआत है. आपसी मतभेद जरूर हो सकता है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में हमेशा से रहा है, लेकिन विदेशी मंच पर जाकर अपने राजनीतिक मतभेदों को अपने व्यक्तिगत राजनीति के लाभ के लिए इस तरीके से इस्तेमाल कर अपने ही देश की बुराई करना ये कहीं से उचित नहीं है. 

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रेसिडेंट सैम पित्रोदा ने अपने बयान में कहा था कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है. वो गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार है. इस सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि यह सारी सोच जनता के डोमेन में है, अगर उसके बाद भी जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को चुना है, तो कहीं ना कहीं यह बात तो स्पष्ट है ना कि सैम पित्रोदा के जितने भी चीजों का उल्लेख कर रहे हैं राहुल गांधी जी को लेकर कम से कम भारत की जानता उसको स्वीकार नहीं करती है.

अगर सैम पित्रोदा की बातों को भारत की जानता स्वीकार करती होती तो तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाते ।लगातार जो कि भारत के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है. लगातार मात्र दूसरी बार हुआ है जब देश के जनता ने तीसरी बार एक ही प्रधानमंत्री एनडीए गठबंधन को चूनने का काम किया है. ऐसे में जो स्वयं पित्रोदा कर रहे हैं उसको देश की जनता नहीं मान रही है.

पटनासिटी में हुई बीजेपी नेता की हत्या को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यह चिंता का विषय है. अगर इस तरीके से हत्या दिन दहाड़े कोई करता है, अगर अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ा है. तो ऐसे में जरूरी है कि कानून को और सख्ती से लागू किया जाए. जब तक अपराधियों के मन में डर नहीं आएगा. तब तक इस तरीके की घटना घटती रहेंगी मैं  फिर से आग्रह करूंगा स्थानीय प्रशासन से कि जल्द से जल्द जो भी दोषी हो उन पर कड़ी कार्रवाई करें और कानून के डर को कम से कम अपराधियों के मन में स्थापित करने का काम करें.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp