Sports DESK-पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिला है, और अब कुल पद को की संख्या 5 हो गई है.
भारतीय टीम को पांचवा पदक जेवलिन थ्रो में उतरे नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल के रूप में दी है, हालांकि पिछले ओलंपिक की तरह इस बार हुए गोल्ड जीतने में असफल रहे. उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड हासिल किया. नदीम 92.97 मीटर दूरी तक भाला फेंका। जबकि नीरज ने 89.45 मीटर दूर तक भाला फेंका फेंक पाए.नदीम ने न सिर्फ ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बना दिया है, बल्कि 1992 के बाद पाकिस्तान को पहली बार कोई पदक दिलाया है।