Join Us On WhatsApp

खुशखबरी:पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला तीसरा मेडल, स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक..

India got third medal in Paris Olympics, Swapnil Kush won br

BREAKING - भारत के लिए बड़ी खबर पेरिस ओलंपिक से है जहां उसे तीसरा मेडल मिला है.

 भारतीय खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले को कांस्य पदक मिला है. स्वप्निल ने  50 मी एयर राइफल में तीसरा पोजिशन पाया है.

 बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत को कुल तीन मेडल मिला है और तीनों मेडल निशानेबाजी में ही मिला है.

 गौरतलाप है की सबसे पहले पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से मनु भाकर ने निशानेबाजी में ही कांस्य पदक जीता था.उसके बाद मनु भाकर ने  सरबजोत के साथ मिलकर मिक्स डबल्स में कंस पदक जीता था. अब स्वप्निल कुसल ने भी निशानेबाजी में पदक जीता है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp