इंडिया गठबंधन के सभी दलों की बैठक राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई है । जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई है राज्य में लगातार हिंसा की घटना को लेकर चर्चा हुई ।
लगातर महिला अत्याचार मुस्लिम समुदाय के उपर हमले हुए सरकार इसपर कोई करवाई नही कर रही hia भय आतंक का माहौल है । सुशासन का नारा तार तार हो चुकी है ।
एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का परिवार सुरक्षित नही है तो और कोन
20 जुलाई पुरे राज्य में प्रतिरोध मार्च करने का फ़ैसला लिया गया है ।
विधनसभा सत्र में इसपर आवाज उठाया जाएगा । वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा
2005 के पहले के स्वर्णिम काल को नकराने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।
मैं 2005 के पहले की उपलब्धि की चर्चा करता हु सार्जनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं ।
वह जंगल राज नहीं स्वर्णिम युग था बिहार का। वाचाल लोग जंगलराज और इस तरह का बयान देते हैं ।
अपने निकम्मापन को छुपाने का यह जरिया बना लिया है इसीलिए जंगल राज की चर्चा करते हैं वह लोग ।
अनाथालय में बचिया सुरक्षित नही हैं ।
थका हुआ सरकार अपना दिन गिन रहा है ।
बिहार का जन जन असुरक्षित है ।
नीतिश जी आप किस लालच में गृह मंत्री बने हुए है। उनके मंत्री बोल रहें है भ्रष्टचार चरण सीमा पर हैं ।