पटना: पड़ोसी देश नेपाल में बिगड़े हालात का असर भारत पर भी पड़ रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकन्ना किया गया है। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट पर है और पश्चिम चंपारण से लेकर किशनगंज तक बॉर्डर एरिया पर कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने सभी सीमावर्ती जिलों समेत एसएसबी को भी अलर्ट किया है और चौकन्ना रहने का निर्देश जारी किया है।
लॉ एंड ऑर्डर ADG पंकज दराद ने बताया कि उन्होंने नेपाल के बिगड़े हालात को देखते हुए नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है और 24 घंटे कड़ी निगरानी का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि SSB के IG से भी बातचीत की और सीमा पर चाक चौबंद व्यवस्था का निर्देश दिया है।
नेपाल में बिगड़े हालात को देखते हुए फिलहाल टूरिस्ट के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है वहीं स्थानीय लोगों की गहन जांच के बाद आवागमन की अनुमति दी जा रही है। बता दें कि मंगलवार को नेपाल में बिगड़ी हालत का असर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी देखने को मिला था और भारत नेपाल सीमा पर नेपाल की तरफ प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की थी।