SPORTS DESK: 20 वर्षीय दीप्ति जीवनजी ने भारतीय तिरंगा का मान बढ़ाया है.कोबे में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 में उसने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. दीप्ति ने 55.07 सेकंड का समय लेकर अमेरिकी ब्रीना क्लार्क के 55.12 सेकंड के पहले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया.यह रिकार्ड पिछले साल पेरिस में चैंपियनशिप के दौरान बना था.भारत ने अब तक चार पदक जीता है.इसमें 1 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक है..
दीप्ति जीवनजी के इस सफलता से इंडिन टीम के हौसले बुलंद है.बताते चले कि टी20 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जो बौद्धिक रूप से कमजोर हैं.