क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है जहां भारत के सबसे बुजुर्ग पूर्व कप्तान और पूर्व कोच के पिता दत्ताजीराव गायकवाड़ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.ख़बरों की माने तो उनके परिवार की तरफ से ये कहा जा रहा है की बीते 12 दिनों से बड़ौदा के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दे की दत्ताजीराव गायकवाड़ उम्र संबंधी बीमारियों परेशान कर रही थी, जिस वजह से उनका काफी लंबे समय से इलाज करवाया जा रहा था .
बीसीसीआई ने भारत के दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख जताया है.बता दे की दत्ताजीराव गायकवाड़ दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे ,एक रिपोर्ट के अनुसार दत्ताजीराव गायकवाड़ ने कुल 11 टेस्ट मैच खेले थे और 1959 में उन्होंने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया का नेतृत्व भी किया था . उनकी कप्तानी में, बड़ौदा ने सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी भी जीता था .ये भी बता दे की दत्ताजीराव गायकवाड़ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे। उनकी मौत की खबर से ना सिर्फ परिवार बल्कि क्रिकेट फैंस में शोक की लहर दौर पड़ी है.