Daesh NewsDarshAd

95 साल के उम्र में भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का हुआ निधन

News Image

क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है जहां भारत के सबसे बुजुर्ग पूर्व कप्तान और पूर्व कोच के पिता दत्ताजीराव गायकवाड़ का  95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.ख़बरों की माने तो उनके परिवार की तरफ से ये कहा जा रहा है की बीते 12 दिनों से बड़ौदा के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दे की दत्ताजीराव गायकवाड़  उम्र संबंधी बीमारियों परेशान कर रही थी, जिस वजह से उनका काफी लंबे समय से इलाज करवाया जा  रहा था .

बीसीसीआई ने भारत के दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख जताया है.बता दे की दत्ताजीराव गायकवाड़ दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे ,एक रिपोर्ट के अनुसार दत्ताजीराव गायकवाड़ ने कुल 11 टेस्ट मैच खेले थे और 1959 में उन्होंने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया का नेतृत्व भी किया था . उनकी कप्तानी में, बड़ौदा ने सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी भी जीता था .ये भी बता दे की दत्ताजीराव गायकवाड़ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे। उनकी मौत की खबर से ना सिर्फ परिवार बल्कि क्रिकेट फैंस में शोक की लहर दौर पड़ी है.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image