Join Us On WhatsApp

अंडर 19 महिला विश्व कप में भारत की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को दी पटखनी

India's spectacular victory in the Under 19 Women's World Cu

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार आगाज कर दिया है. अंडर 19 महिला विश्व कप में दमदार पारी खेलते हुए महिला खिलाड़ियों ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करते हुए एक शानदार आगाज कर दिया है. भारत ने ग्रुप ए के इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी को महज 44 रन पर समेटने के बाद 4.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

वहीं, बाएं हाथ की स्पिनर पारुनिका सिसौदिया (सात रन पर तीन विकेट) और आयुषी शुक्ला (छह रन पर दो विकेट) के साथ-साथ तेज गेंदबाज वीजे जोशीथा (छह रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी भी भारत ने यहां बयूमास ओवल में वेस्टइंडीज की टीम को 13.2 ओवर पर आउट कर दिया. वेस्टइंडीज के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बना सके. केनिका कैस्सार ने 29 गेंद में 15 जबकि सलामी बल्लेबाज असाबी कैलेंडर ने 12 रन का योगदान दिया. 

इधर, टीम के पांच बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए. वहीं, दूसरी ओर भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमालीनि (13 गेंद में नाबाद 16 रन) और सानिका चालके (11 गेंद में नाबाद 18 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी से 94 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज को एकमात्र सफलता जहजारा क्लैक्सटन ने त्रिशा जी (चार रन) को आउट कर दिलाई. बता दें कि, भारतीय टीम अब मंगलवार को मलेशिया के खिलाफ खेलेगी. इस ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी शामिल है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp