Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत की SSB और नेपाल के APF ने 69 श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया..

India's SSB and Nepal's APF saved 69 devotees from drowning

Bagaha - भारत की SSB और नेपाल की APF ने 69 भारतीय श्रद्धालुओं को डूबने से बचा लिया.

-दरअसल नेपाल के वाल्मीकि आश्रम जाने के दरमियान तमसा नदी पार करने के क्रम में अचानक बढ़े पानी के स्तर के कारण 69 भारतीय श्रद्धालु फस गए और मदद के लिए पुकारने लगे। मौके पर मौजूद एसएसबी और APF नेपाल के कर्मियों ने स्थिति को समझते हुए बिना देर किए एक मानव श्रृंखला बनाई और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला।इस पूरी घटना में 69 श्रद्धालु फंसे हुए थे। जिसमें 31 पुरुष 29 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे। इस बचाव कार्य के बाद सभी श्रद्धालु सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। श्रद्धालुओं ने एसएसबी और APF नेपाल के कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की। 

बताया जा रहा है कि गोपालगंज बिहार से आए  नीरज गुप्ता के साथ 06 श्रद्धालु, नरकटियागंज सहोदर से आए घुघली महतो के साथ 40 श्रद्धालु, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से संदीप कुमार के साथ 04 श्रद्धालु, बिहार के मोतिहारी से संजीव कुमार के साथ 16 श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। फिलहाल सभी को उनके घर भेज दिया गया है।


इस बचाव कार्य में  निरीक्षक केएस चंद्रमणि, सहायक उप निरीक्षक प्रणव सोनवाल, सहायक उप निरीक्षक (संचार) मनोज कुमार,  गौतम कुमार मंडल के साथ 13 SSB के कर्मी शामिल थे। इस बचाव कार्य में APF नेपाल के सहायक उप निरीक्षक कुंजन चौधरी और अन्य 4 कर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp