Sports Desk- विराट कोहली के 76 रनों की पारी के साथ भारत ने T-20 विश्व कप के फाइनल मैच में 176 रन बनाया है और दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है, अभिजीत के लिए भारतीय गेंदबाजों पर क्रिकेट प्रशंसकों की नजर लगी हुई है कि आखिर वह कितने रनों पर दक्षिण अफ्रीका को समेटती है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने कुल 176 रन बनाए हैं उसमें सबसे ज्यादा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए हैं. वही अक्षर पटेल ने 31 गेंद में 47 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाए हैं.