Join Us On WhatsApp

'भारत विश्व गुरु बनेगा, 2024 में हर सीट पर कमल खिलेगा' : शाहनवाज हुसैन

'India will become world leader, lotus will bloom on every s

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज भागलपुर पहुंचे. भागलपुर पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान जमकर इंडियन एलाइंस को कोसा. उन्होंने कहा कि, अपने मन से कोई भी कुछ भी नाम रख लेने से वह व्यक्ति या पार्टी वही नहीं बन जाता. साथ ही उन्होंने जी-20 कार्यक्रम को लेकर कहा कि, अपने देश में G20 कार्यक्रम के तहत सभी देशों से अतिथि भारत पहुंचे हैं. भारत मंडपम में आकर सभी अतिथि काफी खुश हैं.

आगे उन्होंने कहा कि, भारत अब पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा, भारत विश्व गुरु बनेगा. साथ ही उन्होंने इंडियन एलाइंस को लेकर कहा कि, जब भी बैठक इन लोगों की होती है तब कोई मुख्यमंत्री रूठ जाते हैं. कभी केजरीवाल रूठ जाते हैं तो कभी ममता तो कभी नीतीश कुमार. इसका मतलब है कि, इन लोगों में आपसी द्वंद्व चल रहा है. यह जनता को बरगलाने का काम कर रही है. लेकिन, जनता समझदार है. वह सब कुछ देख रही है. जनता उन्हें लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में जवाब देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, जगदानंद को तिलकधारी से काफी ऐतराज है. वह बीजेपी से लेकर हिंदू धर्म और सनातन धर्म से काफी चिढ़ते हैं. यह कहीं से सही नहीं है. 

सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि, महागठबंधन में नीतीश कुमार को सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है. उन्हें सिर्फ सपना दिखाने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, किस जगह से किन्हें सीट मिलना है चुनाव लड़ने के लिए यह पार्टी तय करती है. अभी पार्टी कहीं से भी उम्मीदवार खड़ा नहीं की है. हर पार्टी चाहती है कि, हर सीट पर हर जाति व पार्टी से उम्मीदवार हो. शाहनवाज हुसैन ने साफ तौर पर कहा कि, 2024 और 2025 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इस बार हर सीट पर कमल खिलेगा और कमल ही राज करेगा.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp