भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स के पुरुष हॉकी फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने जापान को खिताबी मुकाबले में 5-1 से हराया. भारत ने एशियन गेम्स में 9 साल बाद स्वर्ण पदक जीता है, इससे पहले भारत ने 2014 में इंचियोन में पुरुष हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था. भारत का एशियाई खेलों में ये चौथा पीला तमगा है. टीम इंडिया ने चौथी बार गोल्ड मेडल जीतकर अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट भी कटा लिया है. भारतीय टीम ने 1966, 1998, 2014, और 2023 में स्वर्ण पदक जीत चुकी है, जबकि 9 रजत और 2 कांस्य भी जीते हैं.
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने 9 साल बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, अमित रोहिदास और मनप्रीत सिंह ने गोल किए. जापान के लिए एकमात्र गोल एस तनाका ने 51वें मिनट में दागा.