भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. जिसके बाद यह सुर्खियों में है और इसके साथ ही जमकर वाहवाही की जा रही है. दरअसल, मिस्र की राजधानी काहिरा में संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी है. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों ने हवा में मिस्र के लड़ाकू विमानों में फ्यूल भा दिया. जिसके बाद से कहा जा रहा कि, भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया.
बता दें कि, मिस्र की राजधानी काहिरा में 27 अगस्त से संयुक्त सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार-23 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 16 सितंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना पहली बार हिस्सा ले रही है. वहीं, इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, भारतीय वायुसेना के आईएल-78 ने मिस्र के मिग-29 लड़ाकू विमान में हवा में ईंधन भरा.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना के विमानों के हैरान करने वाले कारनामे वायरल हो रहे हैं. गौरतलब है कि, भारत और मिस्र के बीच हमेशा से गहरे रिश्ते रहे हैं. 1960 के दशक में दोनों देशों ने संयुक्त रूप से एयरो-इंजन और विमान के विकास पर काम किया. वहीं, इस अभ्यास में मिस्र और भारत के साथ अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की वायुसेना टुकड़ियां भी मौजूद हैं. इस अभ्यास का उद्देश्य शामिल देशों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना और रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना है.