Daesh NewsDarshAd

बांग्लादेश से भिड़ने के लिए खूब पसीना बहा रहें भारतीय खिलाड़ी, चेन्नई में होने वाला है मुकाबला

News Image

भारतीय खिलाड़ियों का एक बार फिर से एक्शन मोड ऑन होने वाला है. दरअसल, 19 सितंबर यानि कि गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है, जहां उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी अब टीम के साथ इस सीरीज से पहले जुड़ गए हैं. वहीं बीसीसीआई ने ट्विटर पर चेन्नई में भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. वहीं लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे विराट कोहली ने भी नेट्स में पसीना बहा. इंग्लैंड के खिलाफ हुई पिछली होम सीरीज में कोहली ने पर्सनल रीजन की वजह से अपना नाम वापसी ले लिया था. इसके अलावा वीडियो में तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नजर आए.

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के बाद बुमराह पहली बार अब खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले बुमराह को आराम दिया गया था. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन आदि भी वीडियो में ट्रेनिंग के दौरान पसीना बहाते नजर आए. बता दें कि, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था. एक बार फिर ईशान किशन को नजरअंदाज किया गया तो श्रेयस अय्यर को भी जगह नहीं मिली.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image