Join Us On WhatsApp

इंडियन रेलवे में निकली 2 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

indian railway vacancy 2000 posts

रेलवे भर्ती सेल की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के हजारों पद को भरा जाएगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी इन पद के लिए 28 सितम्बर तक अप्लाई कर सकेंगे.

यह भर्ती अभियान सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 2409 पद को भरेगा. अभियान के तहत मुंबई क्लस्टर के 1649 पद, पूणे क्लस्टर के 152 पद, सोलापुर क्लस्टर के 76 पद, भुसावल क्लस्टर के 418 पद और नागपुर क्लस्टर के 114 पद भरे जाने हैं.  इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

उम्र सीमा

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 वर्ष साल से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवार के चयन के लिए मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है उसमें आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

स्टाइपेंड

इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 7 हजार रुपये माह तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/एसबीआई चालान आदि के जरिए कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp