Daesh NewsDarshAd

पेरिस ओलंपिक से बेहतर पैरालंपिक में भारतीय टीम का प्रदर्शन..

News Image

Sports Desk- पेरिस में आयोजित ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन पैरालंपिक में भारतीय टीम ने किया है. इस टीम के लिए 2 सितंबर 2024 का दिन काफी अहम रहा, जहां भारतीय टीम ने अलग-अलग खेल स्पर्धा में दो गोल समेत कुल स्कूल 8 मेडल जीते. अब तक भारतीय टीम ने तीन गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीते हैं, पदक तालिका में भारतीय टीम अब 15 में स्थान पर आ गई है.जबकि ओलंपिक में भारतीय टीम गोल्ड के लिए अंतिम समय तक तरसती रह गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को  पैरा शटलर नितेश कुमार ने भारत के पहला गोल्ड जीता तो सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो का गोल्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत ने सोमवार को 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते.


भारत अब पैरालंपिक में अपने बेस्ट परफॉर्मेंस की ओर बढ़ चला है. भारतीय दल ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे, जबकि इस साल अभी तक तीन गोल्ड समेत कुल 15 पदक भारतीय टीम ने जीते हैं.


नितेश को मिला पहला गोल्ड
भारत को 2 सितंबर को पहला गोल्ड 29 साल के नितेश कुमार ने पैरा बैडमिंटन एसएल-3 कैटेगरी में दिलाया. आईआईटी मंडी से इंजीनियरिंग करने वाले हरियाणा के नितेश ने ब्रिटेन के बेथेल को एक घंटे और 20 मिनट चले मुकाबले में 21-14 18-21 23-21 से हराया


सुमित को भी मिला गोल्ड
26 वर्ष के सुमित अंतिल ने एफ64 जेवलिन थ्रो में 70.59 मीटर के पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. सोनीपत के विश्व रिकॉर्डधारी सुमित ने अपना ही 68.55 मीटर का अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड बेहतर किया जो उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो में बनाया था. उनका विश्व रिकॉर्ड 73.29 मीटर थ्रो का है.


शीतल और राकेश को तीरंदाजी में ब्रॉन्ज:
भारतीय तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन इवेंट में इटली के मातेओ बोनासिना और एलेओनोरा सारती को 156-155 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. शीतल तीरंदाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनींं.


कथुनिया, सुहास और तुलसीमति को रजत
भारत के योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो और सुहास यथिराज और तुलसीमति मुरुगेसन (एसयू5) ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीते. योगेश कथुनिया ने पेरिस पैरालंपिक में एफ56 के डिस्कस के इवेंट में 42.22 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. यह उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन भी है. कथुनिया ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी इस स्पर्धा का रजत पदक जीता था.

बैडमिंटन में भी मेडल

बैडमिंटन में महिला सिंगल्स में 22 साल की तुलसीमति को फाइनल में चीन की गत चैंपियन यैंग कियू शिया के खिलाफ 17-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टॉप सीड तुलसीमति को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. दूसरी सीड मनीषा ने डेनमार्क की तीसरी वरीय कैथरीन रोसेनग्रेन को 21-12 21-8 से हराकर कांस्य पदक जीता. नित्या सिवन ने भी बैडमिंटन में ही एसएच 6 कैटेगरी का ब्रॉन्ज मेडल जीता.


सुहास को लगातार दूसरा सिल्वर
2007 बैच के आईएएस अधिकारी एलवाई सुहास ने लगातार दूसरे पैरालंपिक में एसएल4 कैटेगरी का सिल्वर मेडल जीता. सुहास फाइनल में फ्रांस के लुकास माजूर से सीधे गेम में हार गए. 41 वर्ष के सुहास को 9-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी. टोक्यो पैरालंपिक में भी लुकास ने ही सुहास को हराया था


Darsh-ad

Scan and join

Description of image