पटना के अशिवेशन भवन में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2023 का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान समीर महासेठ ने बिहार में उद्योग को लेकर बड़ी बात कह दी है. दरअसल, मंत्री समीर महासेठ का कहना है कि, बिहार में उद्योग की असीम संभावनाएं हैं. ऐसे में उद्यमियों के व्यापार को लेकर असीम संभावनाएं हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान समीर महासेठ ने उद्यमियों को सुरक्षा देने की भी बात कही.
उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि, बिहार में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को सुरक्षा देने को लेकर बिहार के डीजीपी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बाहर से आए उद्यमियों को मुकम्मल सुरक्षा दी जाए. बिहार में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को अब डरने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि, बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करने को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. वहीं, अब उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने उद्यमियों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कह दी है.