India vs Australia T-20 Series आज से शुरू होने जा रहा है. सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे और आज विशाखापत्तनम में पहला मुकाबला खेला जाना है. वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या चोट के चलते बाहर हैं ऐसे में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. सूर्या का बतौर कप्तान यह पहला टी20 अंतराष्ट्रीय मैच है और प्लेइंग 11 को लेकर उन्हें माथापच्ची भी करनी होगी.
ये देखने वाली बात होगी कि रोहित और विराट की जगह कौन लेता है ? खबर ये भी है कि BCCI ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपने टी20 फ्यूचर के बारे में फैसला लेने की खुली छूट दी है. तो अब इनको ही ये फैसला करना है कि ये अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं ? और ऐसे में भारत को इनका रिप्लेसमेंट भी ढूंढना पड़ेगा.
अब बात भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की .....
बात प्लेइंग -11 की .....
सूर्यकुमार यादव नंबर-4 के अपने पोजीशन पर बने रहेंगे. मिडिल ऑर्डर में उनका साथ देंगे तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और अक्सर पटेल. रिंकू सिंह ने IPL से लेकर एशियन गेम्स तक अपनी मैच फिनिशिंग कला समूचे दुनिया को दिखाई है. अक्सर पटेल भी इंजरी से पहले शानदार फॉर्म में थे.
अब बात बॉलिंग अटैक की
भारत की संभावित प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्सर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्द कृष्णा और मुकेश कुमार.
पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम के डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम टी20 के लिए लो स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है. यहां वैसे तो ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले गए हैं लेकिन जितने भी खेले गए हैं - पहली पारी का औसत स्कोर 119 तो दूसरी पारी का 105 रन ही रहा है. भारतीय टीम अभी तक यहां 3 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें 2 में उन्हें जीत मिली है वहीं 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ये हार उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही मिली है साल 2019 में. यहां कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 में जीत मिली है जबकि पहले गेंदबाजी करते हुए 6 मुकाबलों में जीत मिली है.
ind vs australia पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा, टॉस आधे घंटे पहले किया जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा, वहीं फोन पर आप जियो सिनेमा ऐप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, जो मैच हम खेलने जा रहे हैं, वे बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने साफ शब्दों में कहा है कि निडर होकर खेलो और वो सब करो जिससे टीम की मदद हो सके। उन्होंने आईपीएल में किया है और घरेलू क्रिकेट काफी खेला है। वे अच्छे फॉर्म में हैं, जोकि मैंने अपने सपोर्ट स्टाफ से सुना है। मैंने उन्हें सिर्फ एक बात कही है। बीच में जाकर एन्जॉय करो, वही चीजें करो कुछ अलग मत करो। आखिर में ये क्रिकेट का एक मैच है।'