भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया है. पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin और स्पिनर Ravindra Jadeja की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने विंडीज टीम सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए Alick Athanaze ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. भारत की तरफ से अश्विन ने पांच-विकेट हॉल प्राप्त किया जबकि जडेजा ने 3 विकेट झटके.
जवाब में भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की. भारत ने पहले दिन स्टंप तक पहली पारी में 23 ओवर में बिना विकेट खोए 80 रन बनाए हैं. Rohit Sharma (30), और Yashaswi Jayaswal(40) रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं.
अश्विन ने ढाया कहर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में 68 रन बनाए और 4 विकेट खोए. इसके बाद दूसरे सेशन में टीम ने 69 रन जोड़े और 4 विकेट गंवाए. अश्विन ने वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों Tagenarine Chanderpaul(12) और कप्तान Kraigg Brathwaite(20) को पवेलियन की राह दिखाई. Shardul Thakur ने Raymon Reifer(2) और रवीन्द्र जडेजा ने लंच से पहले Jermaine Blackwood(14) का शिकार किया. लंच के बाद जडेजा ने Joshua Da Silva(2) को आउट कर विंडीज टीम को पांचवां झटका दिया. Jason Holder और अथानाज के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन तेज गेंदबाज Mohammad Siraj ने इस साझेदारी को तोड़ा. Alzarri Joseph(4) को आउट करके अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए. टी के बाद Kemar Roach और Jomel Warrican 1-1 रन बनाकर आउट हुए. Rakheem Cornwall 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
दोनों टीमों के लिए यह पहली सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) 2023-25 चक्र की पहली सीरीज है. पिछले महीने भारत को WTC फाइनल 2021-23 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के बाद हारी. पहले चक्र में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.