Join Us On WhatsApp

पटना में स्कूल जाने के बजाय दो छात्र पहुंच गए गंगा घाट, फिर हो गया बड़ा हादसा..

Instead of going to school in Patna, two youths reached Gang

Patna City- खबर राजधानी पटना से है जहां दो बच्चे स्कूल जाने के बजाय गंगा में स्नान करने पहुंच गए और वहां दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. एक छात्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई जबकि दूसरा डूब गया.सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम डूबे छात्र की खोजबीन कर रही है.

 यह हादसा खाजेकला थाना क्षेत्र के खाजेकला गंगा घाट की है. मिली जानकारी के अनुसार गुरहट्टा निवासी दोनो छात्र स्कूल के लिए निकले थे लेकिन स्कूल न जाकर दोनो युवक खाजेकला घाट पे नहाने चले गए तभी यह हादसा हुआ।इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने छात्र के परिजन को दिया। सूचना मिलते ही वे लोग गंगा घाट पे पहुंचे. परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।अपने बच्चे को बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं।

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp