वैशाली: बिहार में पुलिस इन दिनों लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी कड़ी में वैशाली में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस की मदद से वैशाली का पच्चीस हजार रुपए का इनामी अंतरजिला अपराधी विदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर निवासी जावेद उर्फ रेहान को लालगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध पूर्व विधायक एवं लालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन के भाई मुकेश साह हत्याकांड समेत कई अन्य मामलों में वांछित था। उसके विरुद्ध वैशाली, सारण, पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती समेत अन्य दर्जनों मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कुख्यात से पूछताछ में जुटी है ताकि अन्य मामलों का भी उद्भेदन हो सके।