पश्चिम चंपारण: मंगलवार को बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान के मद्देनजर पश्चिम चंपारण से लेकर किशनगंज तक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। भारत नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल पैनी नजर रख रहे हैं। इस मंगलवार को मतदान तक भारत नेपाल सीमा पर इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अन्य लोगों के आवागमन पर रोक रहेगा। पश्चिम चंपारण में चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन के साथ ही पारा मिलिट्री फ़ोर्स और एसएसबी के जवान चौकसी बरत रहे हैं।
नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकिनगर सहित रामनगर व यूपी सीमा से सटे बगहा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सीमा को सील कर दिया गया है। लिहाजा एसएसबी 21वी वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत ने बताया है कि पश्चिम चम्पारण जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाल्मीकिनगर सीमा पर आवागमन अगले 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। रविवार से मंगलवार तक वोटिंग के दिन देर शाम तक लागू रहेगा। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शाम से आवागमन गंडक बराज के रास्ते फिर से बहाल हो जाएगा। सीमा बंद के दौरान कोई असामाजिक तत्व गंडक नदी, VTR जंगल के रास्ते चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न कर सके लिहाजा इसके लिए गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में कड़ी चौकसी और पेट्रोलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली धमाका के बाद बिहार समेत देश के कई शहरों में हाई अलर्ट, बढाई गई सतर्कता...
वहीं गंडक बराज के 36 नंबर फाटक पर तैनात नेपाल एपीएफ त्रिवेणी के इंस्पेक्टर कुल बहादुर खड़का ने बताया है की बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेपाली क्षेत्र में भी आपसी समन्वय बनाते हुए यहां भी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। सिर्फ भारतीय नागरिकों को दवा इलाज के लिए जाने वाले अत्यंत सीरियस मरीजों को ही उनके पहचान पत्र व पर्ची के आधार पर बॉर्डर से जाने दिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार 11 नवंबर कों बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होंगें जिसके लिए आज प्रचार का शोर थम गया है औऱ अब पुलिस प्रशासन ने सीमाओं पर सख़्ती बढ़ा दी है ताकि चुनाव स्वच्छ औऱ शांत माहौल में संपन्न कराये जा सकें।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग का दो टूक जवाब, दिया हर सवाल का जवाब...