Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर मेडिका हॉस्पिटल, रांची द्वारा सेवा का संकल्प दोहराया गया...

International Nursing Day

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में, मेडिका हॉस्पिटल, रांची ने सप्ताह भर चली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन को एक विशेष आयोजन के साथ मनाया। इस भव्य समारोह का शुभारम्भ एवीपी अनिल कुमार, डॉ. आशुतोष, डॉ. विजय मिश्र, डॉ. पंकज मिश्र,  डॉ. गणेश कुमार, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. निर्मल, डॉ. योगेश जैन, डॉ. अंतरिक्ष, डॉ. अंजना गाँधी, डॉ, दीपक चंद्र प्रकाश, डॉ.स्निग्धा, डॉ. शीतल,डॉ.रोहित, नर्सिंग हेड सिस्टर तंजीत कौर और नर्सिंग टीम लीडर्स द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

मेडिका के एवीपी अनिल कुमार ने कहा, "मेडिका हॉस्पिटल की नर्सिंग टीम की योग्यता, समझ, सेवा और टीम भावना झारखंड में अप्रतिम है.मेडिका की नर्सिंग टीम ने अपने समर्पण और सेवा भाव को झारखंड में स्थापित किया है ।"

अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधन और स्टाफ जैसे कि जीएम मनीष गुरुदत्त, एडीसी जीएम रामअवतार जांगिड़, फाइनांस हेड नीरज कुमार, डीजीएम डॉ. दीपक मल्लिक, मार्केटिंग हेड मानस लाभ, ब्रांड, इवेंट्स और मीडिया हेड भारती ओझा, डायटीशियन हेड डॉ. विजया, आईटी हेड सुहैल कैसर, पूरे नर्सिंग स्टाफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

एक सप्ताह तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में नर्सेज ने क्विज, म्यूसिकल चेयर, ट्रेडिशनल ड्रेस, फैशन शो, नॉन-फायर कुकिंग आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत किया गया।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp