Daesh News

झारखंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है

 

हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इटली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंडिया का अगला मुकाबला जर्मनी से होगा। इसे लेकर टीम इंडिया की कैप्टन और कोच ने  जर्मनी से सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के सवाल पर कोच ने कहा कि हमने जर्मनी के साथ पहले भी मैच खेला है। हमें पता है कि वे कैसे खेलती है। हमने इस टूर्नामेंट में भी जर्मनी का गेम देखा है। लेकिन हम यहां बस अपना गेम खेलेंगे। वहीं कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि हम जर्मनी के खिलाफ डिफेंसिव गेम खेलेंगे लेकिन साथ में जबरदस्त अटैक भी करेंगे। मैच को जिस गेम की जरूरत होगी हम वैसा गेम खेलेंगे। जर्मनी के खिलाड़ी बहुत बेहतर हैं। खिलाड़ी भी काफी अनुभवी हैं लेकिन हमारा पूरा ध्यान अपनी गेम पर रहने वाला है।

Scan and join

Description of image