IPL 2024 के आगाज से पहले Mahendra Singh Dhoni ने एक बार फिर से सबको चौंकाते हुए बड़ा फैसला लिया है. धोनी ने Chennai Super Kings(CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. आगामी सीजन में धोनी की जगह युवा बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad चेन्नई की टीम का नेतृत्व करेंगे.
हालांकि इससे पहले भी धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ी थी, तब दिग्गज ऑलराउंडर Ravindra Jadeja को कप्तानी सौंपी गई थी और उनकी कप्तानी में जब टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया तो धोनी ने वापस अपने हाथ में कमान ले ली.
पिछले सीजन धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतवाया था. आईपीएल के आगाज से पहले कप्तानों का फोटोशूट होता है, उस दौरान चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ पहुंचे. ऋतुराज आईपीएल के तीन सीजन खेल चुके हैं, उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है. रणजी ट्रॉफी में वो महाराष्ट्र की टीम का नेतृत्व करते हैं, ऐसे में धोनी ने टीम की कमान उन्हें सौंपी है, हालांकि कप्तान कोई भी रहे, अगर धोनी टीम में रहते हैं तो अंतिम फैसला तो उन्हीं का होगा.