इस IPL सीजन बल्लेबाज रनों का पहाड़ खड़ा हो रहा है. बुधवार, 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 272 रन बनाया. कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 7 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से कुल 85 रन बनाए. इसके अलावा अंगकृष रघुवंधी ने भी 27 गेंद में 54 रन की पारी खेली. पहले विकेट के लिए कप्तान फिल साल्ट और नरेन ने 60 रनों की साझेदारी बनी थी. उसके बाद रघुवंशी के साथ 104 रनों की शतकीय की. आंद्रे रसेल ने भी विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. उसके बाद रिंकू सिंह ने भी केवल 8 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 26 रन बनाए.
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड नहीं टूटा. हैदराबाद ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 277 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था.
आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर
277/3 – हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
272/7 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 2024
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स बेंगलुरु, 2013
257/5 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लॉयन, बेंगलुरु, 2016
बात मैच की करें तो कोलकाता ने दिल्ली को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है. दिल्ली की तरफ से कप्तान रिषभ पन्त ने सबसे अधिक 55 रन बनाए. सुनील नरेन को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.