Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शराब तस्करों से डील, पद का दुरूपयोग ; जेल में बंद IPS आदित्य कुमार पर चलेगा केस

IPS Aditya Kumar

जेल में बंद बिहार कैडर के 2011 बैच के IPS आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा चलेगा. विधि विभाग के स्तर पर मामले की सघन समीक्षा के बाद उन पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश राज्य सरकार ने दे दिया है. फिलहाल वे जेल में बंद हैं. उन पर गया में SSP रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग करने, शराब तस्करों से साठगांठ रखने जैसे अन्य कई आरोप हैं.इसके अलावा IPS आदित्य कुमार पर स्वयं को आरोपों से मुक्त कराने के लिए तत्कालीन DGP एसके सिंघल को फोन करवाकर नकली जज से धमकी दिलवाने का भी मामला दर्ज है. उन पर लगे आरोपों की जांच आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कर रही है. जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए गए हैं. इसलिए उनके खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया गया है. 


2023 में लिया था रिमांड पर 

EOU ने जून 2023 में IPS आदित्य कुमार को रिमांड पर लेकर उनसे करीब आठ घंटे पूछताछ की थी. उनसे 100 से अधिक सवाल पूछे गए थे. वे अधिकतर सवालों का जवाब देने से बचते रहे. जांच के दौरान बालू माफिया, शराब तस्करों समेत अन्य से जुड़े चैट भी मिले थे. इसको लेकर भी उनसे पूछताछ की गई थी लेकिन उन्होंने किसी सवाल का सही और स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. यह बात भी सामने आई है कि पटना के एक नामी निजी रेस्टोरेंट में माफियाओं के साथ डील भी करते थे. EOU ने मामले में चार्जशीट दायर कर दी है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp