Patna -बिहार की नीतीश सरकार ने 2006 बैच के IPS अधिकारी लाण्डे शिवदीप वामनराव का तबादला कर दिया है.इसकी सूचना मिलने के बाद इस तबादला को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा होने लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (ips )के 2 अधिकारियों का तबादला किया गया है.पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) पटना से 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को पूर्णिया का आईजी बनाया गया है। वही पूर्णिया के आईजी 2006 के आईपीएस अधिकारी लाण्डे शिवदीप वामनराव को पटना का पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) बनाया गया है। इस तबादला को लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें कि 'सुपरकॉप' व 'सिंघम' जैसे उपनाम से चर्चित शिवदीप वामनराव लांडे ने पूर्णिया तबादला होने के बाद भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था, सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.इस बीच लांडे पूर्णिया IG के रुप में लगातार एक्शन में दिख रहे थे. तभी उनका तबादला शंटिंग पोस्ट पर कर दिया गया है.