Daesh NewsDarshAd

कहीं गूगल क्रोम आपका डेटा तो नहीं चुरा रहा ? जानिए ऐसे कर सकते हैं सेफ सर्च...

News Image

आज के जमाने में शायद ही कोई होगा जो कि सोशल मीडिया से अछूता रहा होगा. सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एक प्लेटफॉर्म है गूगल क्रोम. कई लोग किसी भी वेबसाइट को सर्च करने के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं. किसी भी तरह के टॉपिक से जुड़े मुद्दे को सर्च करना हो तो सबसे पहले लोग गूगल क्रोम का ही रुख करते हैं. लेकिन, कई बार हमें गूगल क्रोम को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करना बेहद ही जरुरी हो जाता है. दरअसल, गूगल क्रोम के जरिये आपका डेटा चोरी हो सकता है, ऐसे में जरुरी होता है, सतर्कता बरतना. अब कैसे आप गूगल क्रोम को सेफटी के साथ यूज कर सकते हैं, यह भी हम आपको बता देते हैं...   

सेटिंग के जरिये ये करें

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउजर पर जाना है और सेटिंग में जाना है. इसके बाद आप स्क्रोल करेंगे और उसके बाद Site Setting पर जाएंगे. इसके बाद Data Stored के ऑप्शन में जाएंगे. यहां आपको वो वेबसाइट्स दिखेंगे तो आपका डाटा एक्सेस कर रहे हैं. इसके Delete all data पर क्लिक करेंगे और हिस्ट्री डिलीट कर देंगे.  हिस्ट्री डिलीट करते ही आप दोबारा से सेफ सर्च कर सकते हैं और आपका पर्सनल डेटा भी कहीं शेयर नहीं होगा.

क्रोम पर Enhanced Safe Browsing mode कैसे करें इनेबल ?

* सबसे पहले डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर ओपन करें.

* अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

* अब मेन्यू में से सेटिंग में जाएं.

* अब सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर क्लिक करें. यह ऑप्शन आप अपनी स्क्रीन के लेफ्ट साइड में पा सकते हैं.

* अब सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

* अब Enhanced Protection पर क्लिक करें.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image