नई दिल्ली: बिहार में नई सरकार के गठन और गृह मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहली बार बुधवार को दिल्ली पहुंचे। बुधवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया और भोज में भी शामिल हुए। गुरुवार को सम्राट चौधरी ने पार्टी के कई सीनियर नेताओं से भी मुलाकात की।
गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं में करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाकात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी से आज नई दिल्ली में भेंट हुई। बिहार की जनता ने प्रचंड बहुमत से NDA सरकार बनाई है। मोदी जी-नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार सुशासन सुनिश्चित करने के साथ-साथ ‘विकसित बिहार’ के निर्माण में और शक्ति से कार्य करेगी।' वहीं इस मुलाकात को सम्राट चौधरी ने शिष्टाचार मुलाकात बताया है। गृह मंत्री से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें - अगले वर्ष बिहार के युवाओं के लिए नौकरी की नहीं होगी कमी, CM नीतीश ने अधिकारियों को कहा 'हर हाल में...'
बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई है। जानकारी मिल रही है कि दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक एक बंद कमरे में मुलाकात हुई और बातचीत चली। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार बिहार को लेकर गंभीर रुक अपना चुके हैं और इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच घुसपैठ के मुद्दे पर बातचीत हुई होगी। सम्राट चौधरी को गृह विभाग का कमान सौंपने के बाद अब गृह मंत्री बिहार में एक नए अभियान की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही कई जिलों में बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें - CM के गृह जिले में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मी, डेढ़ कट्ठे जमीन का दाखिल ख़ारिज करने के लिए...