Join Us On WhatsApp

दुनिया के अर्थशास्त्री से भी बड़े हैं तेजस्वी? JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा...

दुनिया के अर्थशास्त्री से भी बड़े हैं तेजस्वी? JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा...

Is Tejasvi bigger than the world's economists?
दुनिया के अर्थशास्त्री से भी बड़े हैं तेजस्वी? JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कह- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे जोड़ तोड़ और आरोप प्रत्यारोप के बीच जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने तेजसी यादव को हताश बताया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हर घर सरकारी नौकरी की घोषणा पर संजय झा ने कहा कि दुनिया भर में एक से बढ़ कर एक अर्थशास्त्री हैं किसी ने भी इस तरह की बात नहीं कही लेकिन ये कह रहे हैं तो उनकी हताशा दिख रही है। संजय झा ने कहा कि लोगों ने एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनाने का मन बना लिया है और यही वजह है कि ये लोग बौखलाहट में कुछ भी बयान दे रहे हैं। 14 नवंबर को जब चुनाव का परिणाम आएगा तो एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनेगी।

इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि बहुत जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा। वहीं कई जदयू नेता के राजद में जाने और राजद की तरफ से जदयू में कुछ नहीं बचे होने के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कहने से कुछ नहीं न होता है। यह तो 14 नवंबर को आने वाले परिणाम में पता चल जाएगा। लोकसभा चुनाव में भी कह रहे थे, पता चल गया न कि किसका क्या होता है। उप चुनाव में जनता ने हिसाब कर दिया और इस चुनाव में भी जनता हिसाब कर देगी। नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसपर जनता क्या सोचती है मामला तो यह है।

संजय झा ने नौकरी के बदले जमीन मामले में 13 अक्टूबर को सुनवाई के मामले में कहा कि यह तो आपलोग सोचिए न कि क्या मामला है। पहले भी 15 वर्ष सरकार चलाए आज तक हिसाब दिए हैं क्या? बिहार की जनता सब कुछ अच्छे से जानती और समझती है और विधानसभा चुनाव में भी हिसाब होगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp