Join Us On WhatsApp

अब राजनीती के मैदान में उतरने वाली है हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल !

Isha Deol in Politics !

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से हर कोई वाकिफ है.फिल्मी दुनिया में अकी ऐसे सितारे है जो राजनीती में जा चुके है और कई जाने की योजना बना रहे हैं. ख़बरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है की  ऐसा कहा जा रहा है की बीजेपी की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल अब राजनीती में आ सकती हैं .इस मामले ने तब तुल पकड़ी जब ईशा देओल को लेकर हेमा मिलनी ने एक बयान दे दिया.



ये हम सभी जानते हैं की देओल परिवार हमेशा से राजनीती से नाता रखता रहा है ,चाहे धर्मेंद्र हो या उनके बेटे या फिर उनकी बीवी हेमा मालानी हर कोई राजनीती में कदम रख चूका है और अब इसी कड़ी में ऐसा कहा जा रहा है की ईशा देओल भी राजनीती में जा सकता है.ऐसा इस लिए है क्योंकि जब हेमा मालिनी से पूछा गया की क्या उनकी बेटी राजनीती में आयेंगी तब उन्होंने कहा की "ये उसकी मर्ज़ी होगी अगर वो चाहे तो जरुर आ सकती है".उन्होंने ये भी बाते अकी ईशा देओल को राजनीती में काफी रूचि भी है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp