ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया तैयार है. ऐसे में बात करेंगे क्रिकेटर ईशान किशन की. पिछले दिनों बीसीसीआई ने अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन को बाहर कर दिया था. हालांकि, वह आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे. अब एक बार फिर भारत की नेशनल टीम में ईशान किशन की वापसी की उम्मीदें जगी हैं. भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी.
इस दौरे के लिए भारतीय ए टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है. इसके बाद कयास लगने लगे हैं कि भारतीय टीम में ईशान किशन की जल्द वापसी हो सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ईशान किशन की वापसी कब तक टीम इंडिया में होती है ? वहीं, सोशल मीडिया पर ईशान किशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ईशान किशन के पटना से रवाना होने से पहले का है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पटना से रवाना हो रहे हैं. ईशान किशन के कार में बैठने के बाद मां और दादी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के माथे को चूमा. इस दौरान ईशान किशन का पूरा परिवार नजर आया. अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.