Join Us On WhatsApp

ईशान किशन की दिलीप ट्रॉफी से हो सकती है विदाई !

Ishan Kishan may bid farewell to Duleep Trophy!

दिलीप ट्रॉफी 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस बार झटका लगा है.इस बार खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से ईशान किशन बाहर हो सकते हैं.वही दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी का हिस्सा रहे किशन के चोटिल होने की खबर भी सामने आई है. यहां गौर करने वाली बात यह है की अगर ऐसा होता है तो संजू सैमसन को टीम में लाया सकता है.

 मालूम हो की संजू सैमसन को पहले घोषित चार टीमों में शामिल नहीं किया गया था,पर अब ईशान किशन के बाहर होने के ख़बरों के बीच उन्हें टीम डी में लाया सकता है. हालांकि,इशान किशन के दिलीप ट्रॉफी के अगले चरणों में भाग लेने की संभावना अभी भी बाकी है और बांग्लादेश के खिलाफ अपकमिंग टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया के बाद ही क्या होगा वो निर्भर करेगा. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp