Daesh NewsDarshAd

पटना में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

News Image

पटना में श्री जगन्नाथ शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई ।यह यात्रा पटना स्थित इस्कॉन मंदिर के द्वारा निकाला गया ।पटना के बुद्ध मार्ग से बेली रोड,डाक बंगला चौराहा होते हुए यात्रा इस्कॉन मंदिर में आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल हुए ।बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ भगवान जगन्नाथ की यात्रा पुरी के तर्ज पर निकाली गई। बता दे की पटना में इस्कॉन मंदिर की ओर से पिछले 24 वर्षों से भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली जा रही है। प्रतिवर्ष निकाले जाने वाले इस शोभायात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है शोभायात्रा को लेकर पटना जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर से लेकर सड़क तक की साफ सफाई भी की गई। पटना सहित राज्य के अनेक जिलों से आए श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति भाव के साथ भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा में शामिल हुए इस दौरान हरे कृष्णा हरे राम के नाम से पूरा पटना गूंजायन होने लगा ।शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने कहा की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी पहले से इंतजार रहता है लोगो का मानना है कि भगवान जगन्नाथ 1 दिन के लिए बाहर निकाल कर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image