Desk- हिज्बुल्लाह को खत्म करने के लिए इजरायल लगातार हवाई हमले कर रहा है और अब उसने आईडीएफ आतंकी संगठन के चीफ सैयद हसन नसरल्लाह को करने का दावा किया है.नसरल्लाह बीते 32 वर्ष से ईरान के समर्थन लेबनान में अपनी सत्ता चला रहा है। इससे पहले हिजबुल्ला के अधिकांश कमांडर को इसराइल ने मार गिराया है.
इस दावे के बाद लेबनान के साथ ही ईरान में भी खलबली मच गई है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. ईरान ने इजरायल की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है की है. उसने इसराइल पर महिलाओं और बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है. ईरान ने आईओसी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है.
इधर इजरायली सेना की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें ये कहा गया है कि शनिवार को सेंट्रल इजरायल पर हिजबुल्लाह की तरफ से मिसाइलें दागी गईं। इनमें से कईयों को ध्वस्त कर दिया गया है। इसी के परिणामस्वरूप ये हमले किए गए हैं।
गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में हिजबुल्लाह को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई थी। उन्होंने कहा था कि जब तक कि हिजबुल्लाह हमले को नहीं रोकता है, हम हमले करते रहेंगे