Daesh NewsDarshAd

IT ने जारी किया टैक्स फाइलर का डेटा, रोचक आंकड़े आये सामने

News Image

आयकर विभाग यानि कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश में वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने में टैक्स फाइलर का डेटा जारी कर दिया है. आयकर विभाग ने सभी 6 कैटेगरी के टैक्स फाइलर का डेटा जारी किया है. जिसमें कुछ रोचक बातें निकलकर सामने आई है, जिसके बारे में आम लोग शायद ही वाकिफ रखते होंगे. जारी किये गए ताजा डेटा की माने तो इनकम टैक्स कलेक्शन में पिछले वर्ष 2022-23 से जारी रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि 2023-24 में भी जारी है. 

18 जून 2023 तक शुद्ध इनकम टैक्स कलेक्शन में 11.18% की बढ़ोतरी हुई है. जारी किये गए डेटा को डिटेल में देखें तो, करोड़पति टैक्स रिटर्न फाइलर की संख्या में जहां 1579% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 20 लाख से कम आय वाले टैक्स फाइल करने वालों की संख्या 188% बढ़ी है. 20 लाख से अधिक आय की श्रेणी में टैक्स फाइलर की संख्या में 1,627% का इजाफा हुआ है. तो वहीं 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की आय वाले टैक्स रिटर्न फाइलर की संख्या में 2,578% की वृद्धि हुई. 

इस साल इनकी संख्या 616 रही, जो 22-23 में महज 23 थी. साल के पहले माह में 739 करोड़पति टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं. पिछले साल इस दौरान इनकी संख्या महज 44 थी. 5 लाख रुपए तक की आय वाले टैक्स पेयर की संख्या में 85.80% की वृद्धि आई. इस साल इनकी संख्या पहले माह में 3,24,891 रही, जो पिछले साल इस अवधि में केवल 1,74,852 थी. पहले माह में कुल 3.85 लाख आयकरदाता अपने रिटर्न फाइल कर चुके हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image