बिहार के रक्सौल में IT का बड़ा एक्शन देखा गया ,खबरों की माने तो आयकर की टीम ने शहर के सब्जी बाजार में एक बड़े कपड़ा व्यवसायी जिनका नाम रामाशंकर प्रसाद बाते अज रहा है उनके आवास पर छापेमारी की जहां IT को करीब 50 दस्तावेज के साथ इंडियन और नेपाली करेंसी भी मिले हैं.आज सुबह करीब आठ बजे ही IT की काम्पेमारी के लिए व्यवसायी के आवास पर जा धमकि थी .वही भारी मात्रा में नकदी भी बरामद किया गया है जिसको गिनने के लिए मशीन भी मंगवाया गया है.
खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कपड़ा के कारोबार के साथ-साथ रामाशंकर प्रसाद इंडियन-नेपाली रुपये के फेर-बदल से भी जुड़े हुए है.वही अब तक जो जानकारी समाने आई है उसके अनुसार छापेमारी में जमीन के कई दस्तावेज और महादा के पेपर भी पाए गए है.वही चौकाने वाली ये बात ये सामने आई है की रमाशंकर पहले भारत नेपाल के बीच कैरियर का काम किया करते थे .आयकर की टीम अब लगातार रामाशंकर प्रसाद व उसके भाई चंदेश्वर प्रसाद से पूछताछ कर रही है .