Join Us On WhatsApp

जहानाबाद का 39वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा जिला

वर्ष 1986 में जिला का दर्जा प्राप्त करने वाले जहानाबाद का 39वां स्थापना दिवस शुक्रवार को बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जिले में विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Jahanabad ka 39va sthapna divas dhoomdhaam se manaya gaya, v

Jehanabad : वर्ष 1986 में जिला का दर्जा प्राप्त करने वाले जहानाबाद का 39वां स्थापना दिवस शुक्रवार को बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जिले में विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंलकृता पांडे ने स्थापना दिवस के मौके पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जहानाबाद जिला निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है।

 जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज से आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। डीएम ने बताया कि जिले को कई क्षेत्रों में बिहार राज्य में प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ है, जो कि सभी नागरिकों के सहयोग और प्रशासन की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे एकजुट होकर जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते रहें। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई, जो अस्पताल मोड़ से लेकर कारगिल चौक तक गई। इस दौरान गुब्बारे उड़ाए गए, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, तथा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इन आयोजनों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

 टाउन हॉल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विधायक,जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से यह दिन न केवल जिले के गौरवपूर्ण इतिहास की स्मृति के रूप में मनाया गया, बल्कि यह विकास और एकजुटता का संदेश भी लेकर आया।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp