Daesh NewsDarshAd

जहरीली शराब मौत पर मिसा भारती का बड़ा बयान

News Image

जहरीली शराब से हुई मौत पर सांसद मिसा भारती ने कहा कि बहुत दुखद घटना है लेकिन बार-बार कह रहे हैं कि सरकार इस पर कर क्या रही है जिसकी जिम्मेदारी है वह लोग इस पर क्या एक्शन ले रहे हैं इस तरह की घटना ना हो इसके लिए क्या कर रहे हैं एक तरफ से कहा जा रहा है सरकार तरफ से कहा है शराब बंद है लेकिन लेकिन गलत तरीके से लोग शराब पीकर मर रहे हैं सरकार कब जागेगी कब कार्रवाई करेगी बहुत दुखद है श्रब्बबंदी में संशोधन के मामले पर मिसा भारती ने कहा  मैं महिला होने के नाते कहूंगी की पूरी तरह से या तो बंद करना चाहिए था लेकिन जो सत्ता में बैठे लोग हैं आजकल बहुत सारे नेता तरह के बयान दे रहे हैं एक महिला होने अगर मुझे मैं कहूंगी जो बंद है वह सही है लेकिन पूरी तरह से बंद रहे तब ठीक है ।लालू यादव की पार्टी को परिवारवाद की पार्टी कही जाती थी जबकि जीतन् राम  की बहू उप चुनाव  लड़ेगी इस पर मिसा भारती ने तंज करते हुए हो सकता है कि वह उनके परिवार की नहीं होगी 90 से हम लोग सुनते आ रहे हैं कोई नई बात नहीं है अगर मुझे उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो मुझे पार्टी ने 2014 में टिकट दिया था जनता ने नहीं जिताता था लेकिन तीसरी बार जनता ने मुझे जिताया है परिवार के सदस्यों ने नही जिताया है रही माझी जी के परिवार के सदस्यों की अगर वह लोग राजनीति में आना चाहते हैं तो सबको डेमोक्रेटिक कंट्री में हम लोग रहते हैं सबको अधिकार है दूसरी बात है ।इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए आए दिन मांझी अलग-अलग तरह के बयान देते रहते हैं जबकि वह केंद्रीय नेता है सीनियर लोग हैं बहुत तजुर्बेकार् है फिर भी तरह के बयान देते रहते हैं बयान देने से उनको बचना चाहिए नीतीश कुमार के द्वारा बार-बार यह कहने की वह nda  को छोड़कर नहीं जाएंगे गलती उनसे हुई अब गलती नहीं करेंगे इस पर मिसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार के खुद का बयान है जो पहली बार उन्होंने कहा था कि वह कहीं नहीं जाएंगे लेकिन वह दूसरी बार भी बाहर गए तीसरी बार इसकी कौन गारंटी लगा नरेंद्र मोदी भी सामने आकर नहीं कहते हैं कि हम गारंटी ले रहे हैं नहीं जाने देंगे हम पकड़ कर रखेंगे । नीतीश कुमार का अपने दल का और अंदरूनी फैसला होता है वह कब किस दल के साथ जाते हैं और क्या करते हैं क्या महागठबंधन में नीतीश कुमार का स्वागत होगा इस पर मिसा भारती ने कहा कि दल के बड़े नेता तय करेंगे चार जगह पर बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं इस पर मिसा भारती ने कहा चुनाव चार जगह होना है उप चुनाव सभी दल की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा सीट जीते लोकल मुद्दों पर स्थानीय मुद्दों पर अगर चुनाव होगे तो राष्ट्रीय जनता दल सीटों पर जीत हासिल करेगी महंगाई की बात कर लीजिए बेरोजगारी की बात कर लीजिए उन पर प्रशासनिक प्रेशर अगर नहीं आया तो मुझे लगता है की पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image