छपरा और सिवान में हुई जहरीली शराब कांड पर बिहार के डीजीपी आलोक राज का बड़ा बयान
छपरा-सीवान में जहरीली शराब कांड में अब तक 25 लोगों की जान है
सीवान में 20 और छपरा में पांच लोगों की जान जाने की पुष्टि डीजीपी ने की है
डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है
डीजीपी आलोक राज ने कहा सख्ती से कार्रवाई इन माफियाओं के ऊपर की जाएगी
निर्माण, भंडारा, भंडारण,सप्लाई करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी
पटना से मध निषेध विभाग के सचिव और मध निषेद विभाग के पुलिस अधीक्षक को भी क्षेत्र में भेजा गया है
इन लोगों को निर्देषित किया गया है कि पूरे समस्याओं को देखें और एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें
ताकि सब पर कारगर कार्रवाई की जा सके
डीजीपी आलोक राज ने कहा एसआईटी टीम का गठन किया गया है
डीजीपी से जब पूछा गया कि पर्व त्यौहार के दौरान इस तरीके की घटना हो रही है तो उन्होंने चूक होने की बात को स्वीकार की है
जिन लोगों के कारण यह चूक हो रही है उन्हें चिन्हित कर उचित कार्रवाई करने की बात डीजीपी आलोक राज ने की है