सिवान छपरा में कई लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई
लेकिन इस मामला में राज्य के मध् निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सादा का बहुत ही अजीबोगरीब बयान सामने आया है
इतनी मौत के बाद भी मंत्री ने यह नहीं मान रहे हैं कि यह प्रशासनिक विफलता का मामला है. कहा कि प्रशासनिक विफल नहीं है. सवाल है कितने लोगों की मौत हो गई कुछ लोगों को सस्पेंड करने के बाद क्या यह प्रशासनिक विफलता नहीं है मंत्री का बयान अजीबोगरीब लगता है
हालांकि आज उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है कि इस पूरे मामले में अब सभी शराब माफियाओं पर सीसीए लगाया जाएगा. इसको लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा और सीसीए का प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की जाएगी और प्रशासनिक तैयारी के बाद शराब माफिया पर cca जाने का निर्णय ले लिया गया है
मंत्री ने अभी कहा कि अगर इस मामले में संपत्ति बनाने की भी बात होगी तो इन लोगों की संपत्ति जप्त कर ली जाएगी इसको लेकर के भी जांच की जा रही है
मंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में टीम का गठन कर लिया गया है और अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है
अभी तक मंत्री ने बताया कि आधिकारिक तौर पर सिवान में 6 लोगों की मौत हुई है और छपरा में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 22 लोगों का इलाज चल रहा है