Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जहरीली शराब से मौत में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा का बयान

Jahrili shrab se maut me mdh nishedh mantri ratnesh sada ka



 सिवान छपरा में कई लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई


 लेकिन इस मामला में राज्य के मध् निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सादा का बहुत ही अजीबोगरीब बयान सामने आया है 


 इतनी मौत के बाद भी मंत्री  ने यह नहीं मान रहे हैं कि यह प्रशासनिक विफलता का मामला है. कहा कि प्रशासनिक विफल नहीं है. सवाल है कितने लोगों की मौत हो गई कुछ लोगों को सस्पेंड करने के बाद क्या यह प्रशासनिक विफलता नहीं है मंत्री का बयान अजीबोगरीब लगता है


 हालांकि आज उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है कि इस पूरे मामले में अब सभी शराब माफियाओं पर सीसीए लगाया जाएगा. इसको लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा और सीसीए का प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की जाएगी और प्रशासनिक तैयारी के बाद शराब माफिया पर cca जाने का निर्णय ले लिया गया है



 मंत्री ने अभी कहा कि अगर इस मामले में संपत्ति बनाने की भी बात होगी तो इन लोगों की संपत्ति जप्त कर ली जाएगी इसको लेकर के भी जांच की जा रही है


 मंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में टीम का गठन कर लिया गया है और अभी तक  17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है


 अभी तक मंत्री ने बताया कि आधिकारिक तौर पर सिवान में 6 लोगों की मौत हुई है और छपरा में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 22 लोगों का इलाज चल रहा है



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp