Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की प्रेसवार्ता

Jal sansadhn mntri vijy chaudhri ki pressvarta



आज सूचना जनसंपर्क विभाग में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान विजय चौधरी ने अपनी विभाग की उपलब्धियों को गिनवाया । विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या व्यापक है । जल संसाधन विभाग बाढ़ के विभीषिका को भी देखता है । बरसात में जल की अधिकता होती है । पानी की सरप्लस घटते जा रहा है । बाढ़ के समय मे अगर जल का संचय नहीं करेंगे तो दिक्कत हो जाएगी । इसलिए जल संसाधन विभाग इसके लिए काम कर रहा है । अभी विभाग ने बाढ़ के पानी को संचय कर रहा है । गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत गया नालंदा में गंगा जल पहुंचाया जा रहा है । दूसरे चरण में हमलोग औरंगाबाद , डिहरी एवं  सासाराम में सोन नदी का अतिरिक्त सरप्लस पानी पहुंचाने के योजना पर काम कर रहे हैं ।  भभुआ एवं मोहनिया में भी यह काम किया जाएगा । विजय चौधरी ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत 1.19 हेक्टेयर सिंचाई योग्य भूमि को पुर्नस्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है । जिन क्षेत्रों में खेती योग्य जमीन नहीं है वहाँ अतरिक्त सिंचाई के लिए जल पहुंचाने का काम हमलोग कर रहे हैं । इस योजना के तहत कई विभाग हैं । विजय चौधरी ने कहा कि हमारा मुख्य काम किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचना है । पानी पहुंचाने के लिए नहर की जरूरत होती है । लेकिन नहर में गाद जमा होने के कारण सिंचाई में दिक्कत होती है । तो ऐसे में पुनः स्थापित करने का काम भी विभाग कर रहा है । इसी के तहत मधुबनी जिले में कमला नदी में बराज बनाया जा रहा है । इससे काफी किसानों को सिंचाई में काफी सुविधा होगी । इसके अलावा कोसी नदी में पश्चिमी कोसी नहर योजना जिसकी राशि 2372.करोड़ है इसपर भी काम हो रहा है ।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp