Daesh NewsDarshAd

जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की प्रेसवार्ता

News Image

आज सूचना जनसंपर्क विभाग में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान विजय चौधरी ने अपनी विभाग की उपलब्धियों को गिनवाया । विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या व्यापक है । जल संसाधन विभाग बाढ़ के विभीषिका को भी देखता है । बरसात में जल की अधिकता होती है । पानी की सरप्लस घटते जा रहा है । बाढ़ के समय मे अगर जल का संचय नहीं करेंगे तो दिक्कत हो जाएगी । इसलिए जल संसाधन विभाग इसके लिए काम कर रहा है । अभी विभाग ने बाढ़ के पानी को संचय कर रहा है । गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत गया नालंदा में गंगा जल पहुंचाया जा रहा है । दूसरे चरण में हमलोग औरंगाबाद , डिहरी एवं  सासाराम में सोन नदी का अतिरिक्त सरप्लस पानी पहुंचाने के योजना पर काम कर रहे हैं ।  भभुआ एवं मोहनिया में भी यह काम किया जाएगा । विजय चौधरी ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत 1.19 हेक्टेयर सिंचाई योग्य भूमि को पुर्नस्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है । जिन क्षेत्रों में खेती योग्य जमीन नहीं है वहाँ अतरिक्त सिंचाई के लिए जल पहुंचाने का काम हमलोग कर रहे हैं । इस योजना के तहत कई विभाग हैं । विजय चौधरी ने कहा कि हमारा मुख्य काम किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचना है । पानी पहुंचाने के लिए नहर की जरूरत होती है । लेकिन नहर में गाद जमा होने के कारण सिंचाई में दिक्कत होती है । तो ऐसे में पुनः स्थापित करने का काम भी विभाग कर रहा है । इसी के तहत मधुबनी जिले में कमला नदी में बराज बनाया जा रहा है । इससे काफी किसानों को सिंचाई में काफी सुविधा होगी । इसके अलावा कोसी नदी में पश्चिमी कोसी नहर योजना जिसकी राशि 2372.करोड़ है इसपर भी काम हो रहा है ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image