आज राजधानी रांची में जल जमाव को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री उत्तम यादव के नेतृत्व में रातू रोड में जल सत्याग्रह कर विरोध प्किया गया l मात्र 15 घंटे के बारिश में पूरा रांची शहर डूब चुका है मंदिरों एवं घरों में नाले का पानी घुस चुका है।
राजधानी रांची में विगत गुरुवार से लगातार कुछ समय के लिए रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है और इसका असर शहर के मुख्य मार्ग को सहित टोलो मोहल्ला और गलियों में भी देखने को मिल रहा है सड़कों पर अत्यधिक जल जमाव हो गया है जिस कारण कई घरों में बारिश नाली और सड़क की पानी घरों एवं मंदिरों में घुस रहा है इस समस्या को रांची के माननीय को ध्यान आकृष्ट करने के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा रांची के रातू रोड में बीच सड़क पर जल सत्याग्रह किया गया और इस जल सत्याग्रह के माध्यम से राष्ट्रीय युवा शक्ति जल जमाव के इस समस्या माननीय और सांसदों को अवगत करने का काम किया ।
राजधानी के सभी माननीय एवं नगर निगम सोई हुई है उन्हें जगाने को लेकर आज खुले आसमान में बारिश में जल सत्याग्रह कर विरोध प्रकट किया गया l जिस राजधानी में सरकार के सारे तंत्र हो लंबे समय से एक व्यक्ति विधायक हो जो पूर्व में नगर विकास मंत्री भी रह चुके हैं। राज्यसभा सांसद एवं सांसद हो फिर जितने भी माननीय राजधानी रांची में रहते हैं उन्हें राजधानी रांची से कोई मतलब नहीं है ।
पूरी राजधानी गड्ढों का शहर बन चुका है, पूरे शहर में जल जमाव हो रही है किन्ही को कोई मतलब नहीं है, इन्हें अपनी पॉकेट भरने से मतलब है रांची की जनता ने झोला भर भर कर वोट दिया आज रांची के नागरिकों की क्या हालत है किन्ही से छुपी हुई, है मात्र 15 घंटे के बारिश में पूरा शहर डूब चुका है श्री उत्तम यादव ने कहा राजधानी में जहां भी इस तरह की समस्या है आप मेरे मोबाइल नंबर 9122700009 पर सूचित करें मैं वहां पर जाकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रकट करने का काम करूंगा l